Saturday, January 17, 2026

डोनाल्ड ट्रंप और बीबीसी विवाद: 1 अरब डॉलर के मुकदमे की धमकी, बीबीसी ने माफी मांगी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और ब्रिटिश प्रसारण संस्था बीबीसी (BBC) के बीच विवाद बढ़ गया है। ट्रंप ने बीबीसी पर 1 अरब डॉलर (लगभग ₹8,400 करोड़) का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। उनके कानूनी प्रतिनिधियों ने इस संबंध में बीबीसी को कानूनी नोटिस भी भेजा है।

विवाद का कारण

मामला बीबीसी के एक वीडियो से जुड़ा है, जिसे लेकर ट्रंप ने गंभीर आपत्ति जताई थी। उनका आरोप है कि वीडियो में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुँचा।

बीबीसी ने की माफी

विवाद बढ़ने के बाद बीबीसी ने ट्रंप से औपचारिक रूप से माफी मांगी है। बीबीसी के चेयरमैन समीर शाह ने व्हाइट हाउस को पत्र लिखकर कहा कि वीडियो की एडिटिंग अनजाने में भ्रामक बन गई थी। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया कि वीडियो एडिटिंग जानबूझकर नहीं की गई थी और इसका उद्देश्य ट्रंप को गलत तरीके से पेश करना नहीं था।

कानूनी दावे पर बीबीसी की प्रतिक्रिया

बीबीसी ने अपने बयान में कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए मानहानि के आरोपों का कोई कानूनी आधार नहीं है, इसलिए मुकदमे की धमकी टिकाऊ नहीं मानी जा सकती।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This