|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
9 नवंबर को सूटकेस में मिला था शव
यह मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है। 9 नवंबर को स्थानीय लोगों ने घर के अंदर एक सूटकेस में संतोष भगत का शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।
मृतक के भाई विनोद भगत ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पत्नी निकली हत्यारिन, महाराष्ट्र में पकड़ी गई
पुलिस जांच में पता चला कि घटना के बाद मृतक की पत्नी मंगरीता भगत घर से फरार हो गई थी।
टीम ने तकनीकी और मानव संसाधन के आधार पर पता लगाया कि वह महाराष्ट्र के मनमाड़ जंक्शन में छिपी हुई है।
पुलिस ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
हत्या की वजह क्या थी?
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद और झगड़े होते थे।
वारदात के दिन दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद मंगरीता ने गुस्से में आकर सील बट्टे से पति पर हमला किया।
हमले में संतोष भगत की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को सूटकेस में बंद किया और घर से भाग निकली।
पुलिस ने किया खुलासा, होगी सख्त कार्रवाई
जशपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला को ट्रांजिट रिमांड पर जशपुर लाया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी सबूत जुटा लिए गए हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

