|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर 13 नवंबर 2025/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री ओंकेश चंद्रवंशी ने गुरुवार को बस्तर जिले के ग्राम पूर्वी टेमरा एवं नारायणपाल में जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया और कार्यो में तकनीकी मापदंडों एवं गुणवत्ता के मानकों का परिपालन कर योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इन योजनाओं के द्वारा तत्काल जलापूर्ति शुरू करने कहा। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा कर हर घर जल प्रदाय के लिए नल कनेक्शन देने के बारे में पूछा। इस मौके पर अतिरिक्त मिशन संचालक श्री एसएन पांडे, मुख्य अभियंता श्री जीएल लखेरा, अधीक्षण अभियंता श्री कैलाश मांडरिया तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

