Thursday, November 13, 2025

Bageshwar Baba : सनातन एकता पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, बागेश्वर बाबा के साथ चले गृहमंत्री विजय शर्मा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bageshwar Baba : रायपुर/दिल्ली, 13 नवंबर 2025: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की “सनातन एकता पदयात्रा 2.0” आज हरियाणा से निकलकर मथुरा की सीमा कोसीकलां में प्रवेश कर गई। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा और कई भाजपा नेता शामिल हुए।गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा — “संतों का स्नेह ही कार्य करने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने पदयात्रा में भाग लेकर सनातन धर्म और सामाजिक एकता के संदेश को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

भिलाई IIT में एमपी के छात्र की मौत से हंगामा: छात्रों का आरोप– हेल्थ सेंटर में डॉक्टर नहीं थे, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

धर्म और संस्कृति को जोड़ने वाली पदयात्रा

बागेश्वर बाबा की यह पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक निकाली गई है, जिसका उद्देश्य सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। हजारों श्रद्धालु और साधु-संत इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं, जो पूरे उत्तर भारत में धार्मिक उत्साह का माहौल बना रही है।

भोरमदेव मंदिर परियोजना को मिली स्वीकृति

इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर और उसके आसपास के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए ₹146 करोड़ की महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति मिली है।उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और उन्हें भोरमदेव मंदिर के शुभारंभ समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव और कई पूजनीय संत भी उपस्थित रहे।

संतों का स्नेह ही प्रेरणा: गृहमंत्री विजय शर्मा

पदयात्रा में शामिल होने के बाद, गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने लिखा, “संतों का ये स्नेह ही काम करने की प्रेरणा देता है।” उनका यह बयान धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा सनातन धर्म के अनुयायियों के बीच एकता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है, जिसे देश भर के भक्तों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

Latest News

Naxali Atank Samapt : नेशनल पार्क मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक जीत, 27 लाख के इनामी 6 माओवादी ढेर

Naxali Atank Samapt : बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को नेशनल पार्क के घने...

More Articles Like This