|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
ग्राम लोहराकोट ,विकासखण्ड – जैजैपुर, थाना -बाराद्वार के निवासियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक सक्ति को गांव में अवैध रूप से मादक द्रव्यों के निर्माण और बेचने की शिकायत की गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना बाराद्वार और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम लोहराकोट में जाकर ग्राम पंचायत, महिला समूह और गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक ली गई । जिसमें नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई जाने पर पुलिस विभाग और आबकारी विभाग के द्वारा लगातार सहयोग किया जाने की बात की गई। साथ ही ग्राम लोहराकोट में सरपंच, पंच ,कोटवार, महिला समूह सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में सामूहिक रैली निकाली गई और संदिग्ध व्यक्तियों के घर जाकर आबकारी और पुलिस विभाग के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण और बेचने पर रोक लगाने संबंधित हिदायत दी गई और भविष्य में अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु लोगों को समझाइश दी गई । इस अवसर पर पुलिस थाना बाराद्वार से निरीक्षक नरेन्द्र यादव सहित स्टाफ आबकारी विभाग की ओर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल, वृत्त जयपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान ,कोमल सिदार सहित आबकारी स्टाफ उपस्थित रहा।

