Thursday, November 13, 2025

जनपद पंचायत कोरबा में पदस्थ आर्थिक अनियमितता के महारथी सुरेश कुमार पाण्डेय के खिलाफ हुए शिकायत में जांच दल गठित, क्या उनके रिटायरमेंट के पहले हो पायेगा जांच?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा/छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत कोरबा में पदस्थ बाबू सुरेश कुमार पाण्डेय के खिलाफ भ्रष्टाचार, काम में अनियमितता की शिकायत शपथपत्र देते हुए शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार साहू ने जिला के प्रमुख अधिकारियों सहित राज्य के उच्च अधिकारियों से की गई थी जिस पर संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए तीन सदस्यों का दल गठित किया गया है जिसमें श्री सुधीर भट्टाचार्य लेखाधिकारी जिला पंचायत कोरबा, श्री मोहनीश आनंद देवांगन उपसंचालक पंचायत कोरबा एवं सुश्री कौशांबी गभेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा हैं!

पूर्व में सुरेश कुमार पाण्डेय और तत्कालीन सीईओ जी के मिश्रा के खिलाफ तीन लाख पचास हजार रुपये का आर्थिक अनियमितता भ्रष्टाचार का शिकायत हुआ था जिसके जांच में शिकायत सही पाई गई थी और जी के मिश्रा व सुरेश कुमार पाण्डेय के खिलाफ सिविल लाईन थाना रामपुर अपराध दर्ज हुआ जिसमें वो उच्च न्यायालय बिलासपुर से अग्रिम जमानत पर हैं!

सुरेश कुमार पाण्डेय अपनी ऊंची पहुंच और धन बल के दम पर जनपद पंचायत कोरबा में पदस्थ हैं और उन्हें कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार दिया गया जिससे सवाल खड़े हो रहें हैं! क्या ऐसे भ्रष्टाचारी को महत्वपूर्ण विभाग का जवाबदारी देना चाहिए? क्या सुरेश कुमार पाण्डेय को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सत्ता पक्ष के सफेदपोश नेताओं का तो संरक्षण तो नहीं है? जानकारी और सुत्रों के अनुसार सुरेश कुमार पाण्डेय का सात आठ महिना के भीतर रिटायरमेंट हो जायेंगे,ऐसे में क्या उनके रिटायरमेंट के पहले तय समय पर शिकायत की जांच हो पायेगी? या जांच के नाम पर तारीख पे तारीख तय करने में समय निकाल दिया जायेगा और उन्हें बचाने के लिए लीपापोती तो नहीं की जावेगी?

शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार साहू ने सुरेश कुमार पाण्डेय के भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर आठ बिन्दुओं में शपथपत्र के साथ शिकायत किया गया है जिस पर जांच दल गठित हुआ है जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी!

Latest News

Indian Air Force : लद्दाख में न्योमा एयरबेस चालू, भारतीय वायुसेना ने बढ़ाई रणनीतिक क्षमता

Indian Air Force : लद्दाख, 13 नवंबर 2025: लद्दाख के न्योमा में स्थित मुध एयरबेस में बुधवार से ऑपरेशन...

More Articles Like This