Thursday, November 13, 2025

भिलाई IIT में एमपी के छात्र की मौत से हंगामा: छात्रों का आरोप– हेल्थ सेंटर में डॉक्टर नहीं थे, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई IIT (IIT Bhilai) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले एक छात्र सौमिल साहू की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय संस्थान में पांचवां दीक्षांत समारोह चल रहा था और पूरा प्रशासन कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त था। इस दौरान हेल्थ सेंटर में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके चलते छात्र को समय पर इलाज नहीं मिल सका।

क्या है पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, IIT भिलाई में दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ी। इनमें से एक छात्र सौमिल साहू की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा को ICU में भर्ती कराया गया है। राहत की बात है कि वह अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

छात्रों का आरोप है कि सौमिल चार बार हेल्थ सेंटर गया, लेकिन तीन बार उसे डॉक्टर नहीं मिले। एक बार जब डॉक्टर मौजूद थे, तब उन्होंने बिना जांच किए ही उसे पैरासिटामॉल और ORS देकर लौटा दिया। अगले दिन उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और सुबह उसकी मौत हो गई।

छात्रों का प्रदर्शन और प्रबंधन की कार्रवाई

सौमिल की मौत के बाद से IIT भिलाई कैंपस में छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। छात्र प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि संस्थान ने हेल्थ सेंटर की स्थिति सुधारने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की।

घटना के बाद IIT प्रबंधन ने पहली कार्रवाई करते हुए संबंधित डॉक्टर को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। वहीं, प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की है।

IIT प्रबंधन का बयान

संस्थान की ओर से कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों की मांग

प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मुख्य मांगें हैं —

  • हेल्थ सेंटर में 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता हो।

  • सभी छात्रों के लिए नियमित मेडिकल जांच की व्यवस्था हो।

  • घटना की पारदर्शी जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Latest News

बारामूला पुलिस ने आतंकवादी तंत्र को कमजोर करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, 6 गिरफ्तार

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात को मजबूत बनाने और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए बारामूला पुलिस ने...

More Articles Like This