Wednesday, November 12, 2025

Delhi Blast CCTV Footage : दिल्ली धमाके का दहलाने वाला नया CCTV फुटेज, ब्लास्ट की तीव्रता से चकनाचूर हुए सिग्नल कैमरे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Delhi Blast CCTV Footage : नई दिल्ली, 12 नवंबर 2025।राजधानी दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में सोमवार शाम हुए भयंकर विस्फोट का नया CCTV फुटेज सामने आया है।यह फुटेज धमाके से कुछ ही क्षण पहले का है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर जैसे ही विस्फोट हुआ, आसपास लगे कैमरे और वाहन पलभर में चकनाचूर हो गए। इस वीडियो ने लोगों को दहला कर रख दिया है।

Delhi Schools Hybrid Mode : दिल्ली की हवा ‘खतरनाक’ स्तर पर: AQI 423 पहुंचा, स्कूल 5वीं तक हाइब्रिड मोड में; NCR में GRAP का तीसरा चरण लागू

6:52 बजे हुआ जोरदार धमाका

पुलिस के मुताबिक, धमाका सोमवार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर हुआ था।उस वक्त लाल किला चौराहे पर काफी ट्रैफिक था।CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि 6:51 बजे तक वहां सामान्य ट्रैफिक था, लेकिन अगले ही मिनट एक तेज धमाके के साथ सब कुछ बदल गया —धुएं का गुबार, चीख-पुकार और टूटते वाहन फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं।धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास लगे सिग्नल कैमरे भी क्षणभर में टूट गए।

दिल्ली पुलिस ने लिया CCTV फुटेज अपने कब्जे में

जांच कर रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यह फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से फुटेज का फ्रेम-बाय-फ्रेम विश्लेषण कर रही है ताकि धमाके से पहले मौके पर मौजूद संदिग्ध वाहनों या व्यक्तियों की पहचान की जा सके।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार —

“यह फुटेज घटना की टाइमलाइन तय करने में बेहद अहम सबूत साबित होगा। इससे विस्फोटक डिवाइस की संभावित लोकेशन और हमले की प्रकृति का पता चल सकेगा।”

विस्फोट में कई वाहन क्षतिग्रस्त

धमाके की वजह से मौके पर खड़ी कई गाड़ियां और मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं।पास के दुकानदारों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उनकी दुकानें हिल गईं और शीशे टूट गए।स्थानीय लोगों में अब भी डर का माहौल है, और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।

आतंकी साजिश की जांच जारी

सुरक्षा एजेंसियों ने इसे आतंकी साजिश से जुड़ा मामला मानते हुए जांच तेज कर दी है।सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में इस्तेमाल किया गया IED (Improvised Explosive Device) बेहद ताकतवर था।राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और IB की टीमें भी जांच में जुटी हुई हैं।धमाके के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, इसकी पड़ताल जारी है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सभी CCTV फुटेज को स्कैन करना शुरू कर दिया है।

लोगों में बढ़ी चिंता, सरकार ने बढ़ाई सतर्कता

घटना के बाद केंद्र सरकार ने सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।दिल्ली समेत मथुरा, अयोध्या, वाराणसी और जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर CCS बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Latest News

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

हिसार। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में...

More Articles Like This