Thursday, November 13, 2025

Naxal Rehabilitation Scheme : मां की पुकार, कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा की माताओं की भावुक अपील – “बेटा अब घर लौट आओ”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Naxal Rehabilitation Scheme :रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा की माताओं का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों माताएं अपने बेटों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही हैं। वीडियो में वे रोते हुए कहती नजर आ रही हैं – “बेटा अब लौट आओ, मां घर बुला रही है।”

Big Statement By Sourav Ganguly : मोहम्मद शमी की सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए

हिड़मा की मां ने कहा – “अब लौट आ बेटा, जंगल छोड़ दे”

नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा की मां माड़वी पुंजी ने वीडियो में कहा, “उसे (हिड़मा) को लौट आने कह रही हूं, लेकिन वह नहीं आ रहा है। अब मैं क्या करूं? अगर आसपास रहता तो जंगल में ढूंढने भी जाती। बेटा, वापस आजा… यहां मेहनत करोगे, कमाई करोगे और चैन से रहोगे।”
उनकी यह अपील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के दिलों को छू रही है।

बारसे देवा की मां बोलीं – “घर में अब नांगर-कूली करने वाला कोई नहीं”

वहीं, बारसे देवा की मां बारसे सिंगे ने भी भावुक अपील करते हुए कहा, “घर पर रहकर भी कमाई करके जी लेंगे। मैंने उसे कहा था मत जाओ, लेकिन वह फिर भी चला गया। अब घर में नांगर-कूली करने वाला कोई नहीं है। अगर वह घर लौट आए, सरेंडर कर ले और यहीं रहकर मेहनत करे, तो यही बेहतर रहेगा।”

सरकार ने दिया पुनर्वास का भरोसा

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार की टीम सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के ग्राम पंचायत चिमलीपेंटा के आश्रित ग्राम पुवर्ती पहुंची थी, जहां दोनों नक्सली कमांडरों के परिवार रहते हैं।
इस मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने हिड़मा की मां माड़वी पुंजी और बारसे देवा की मां बारसे सिंगे से मुलाकात की और उनके साथ भोजन भी किया।

Latest News

Chhattisgarh liquor scam : पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड 26 नवंबर तक बढ़ी, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग में...

Chhattisgarh liquor scam :  रायपुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।...

More Articles Like This