Thursday, November 13, 2025

लाल किला ब्लास्ट पर पीएम मोदी का बयान: “देश को झकझोर देने वाली घटना, साजिश रचने वालों को नहीं बख्शा जाएगा”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय भूटान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वहीं से उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “जो लोग इस कायराना हमले की साजिश रच रहे हैं, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।”

 पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा— “पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है”

पीएम मोदी ने भूटान से जारी अपने बयान में कहा,

“आज मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो भयानक घटना हुई, उससे सभी बहुत दुखी हैं। मैं प्रभावित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही हैं और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

 लाल किला ब्लास्ट से दहला दिल्ली

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम लाल किला के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में इसे आतंकी साजिश बताया जा रहा है।

 सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करेगा। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को आदेश दिया है कि जो भी इस हमले में शामिल है, उसे जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाए।

Latest News

लुधियाना में आईएसआई समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पंजाब पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लुधियाना (पंजाब): पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।...

More Articles Like This