Monday, October 27, 2025

संडे मार्केट की जगह बदले जाने पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा कलेक्टोरेट के सामने धरने पर बैठे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। न्यू रिवर व्यू में लगने वाले संडे मार्केट में कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों का गुस्सा तब फूट पड़ा जब निगम अमले ने दूसरी जगह शिफ्ट होने के लिए उन पर दबाव बनाया. आक्रोशित व्यापारी सीधे कलेक्टोरेट पहुंचकर सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए. आखिरकार निगम कमिश्नर के समक्ष बात रखकर मसला हल करने की बात पर व्यापारी शांत हुए.

बता दें कि बिलासपुर में लंबे अरसे से संडे मार्केट सदर बाजार गोल बाजार एरिया में लगता था. बाजार में व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों को यातायात सुविधा को सुव्यवस्थित करने के नाम पर न्यू रिवर व्यू में भेजा गया था. व्यापारियों ने व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए न्यू रिवर व्यू में संडे मार्केट भी लगाना शुरू कर दिया. अब जब उनका व्यवसाय जमना शुरू हो गया है, तब निगम अधिकारी ने सड़क निर्माण का हवाला देते हुए उन्हें नीचे नदी की ओर जाने का दबाव बनाने लगे हैं.

लेकिन आज मामला बिगड़ गया, जब निगम के अधिकारी इन छोटे व्यापारियों को न्यू रिवर व्यू पर व्यापार नहीं कर सकते कहते हुए हटाने लगे. निगम अधिकारियों के व्यवहार से गुस्साए व्यापारी सीधा कलेक्टोरेट जा पहुंचे और सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए. इस दरमियान नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा पहुंची, और उन्हें निगम कमिश्नर के सामने बाद रखने पर मसले का हल निकालने की बात कही. अधिकारी की समझाइश पर व्यापारी शांत हुए और धरना समाप्त किया.

Latest News

22 October Horoscope : इस राशि के जातक अभी न करें नया व्यापार शुरू, जानिए अपना राशिफल …

मेष राशि– नौकरी में इस समय बहुत उत्साह नहीं रहेगा. जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान देने की...

More Articles Like This