|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 09 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ लेबल अधिकारी मतदाताओं के घर-घर पहुंच रहे हैं। वर्तमान में धान कटाई जैसे कृषि कार्यों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारियों को खेतों में भी मतदाताओं से सम्पर्क करना पड़ रहा है। इसके बावजूद बूथ लेबल अधिकारी निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने हेतु पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।
बस्तर जिले के अंतर्गत जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर विधानसभा क्षेत्र सहित आंशिक तौर पर शामिल नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आश्रित नगरीय क्षेत्रों समेत ग्रामीण इलाकों में बूथ लेबल आफिसर्स लगातार मतदाताओं के घरों में दस्तक दे रहे हैं और गणना पत्र प्रदान कर इसे भरकर जमा करने के लिए समझाइश दे रहे हैं। गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे इन बूथ लेबल अधिकारियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक जैसे मैदानी अमले का सहयोग मिल रहा है तो वहीं ग्राम पटेल, कोटवार सहित जागरूक एवं शिक्षित मतदाता भी सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं। बूथ लेबल अधिकारियों के साथ-साथ पर्यवेक्षक भी मौके पर पहुंचकर सहयोग कर रहे हैं। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ लेबल अधिकारी ने बताया कि ग्राम के कोटवार द्वारा मुनादी कर मतदाताओं को गणना पत्र भरने और अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभी धान कटाई में व्यस्त ग्रामीण मतदाताओं से ज्यादातर संध्या में ही सम्पर्क हो पा रहा है, फसल कटाई के बाद आने वाले दिनों में ही इस अभियान को गति मिल पाएगी।

