|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- एसईसीएल गेवरा क्षेत्र से महाप्रबंधक को भू स्थापित पोड़ी, आमगांव, बाहनपाठ के एकता मंच द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लेकर ज्ञापन सौंपा है!

ग्राम नराईबोध, भठोरा, आमगांव, भिलाईबिजार, बाहनपाठ, पोड़ी, रलिया के जमीन का कोयला खदान के लिए अलग अलग भागों में अर्जन किया गया जिसके अंतर्गत भू स्थापित लोगों को रोजगार मुआवजा एवं पुनर्वास दिया गया है लेकिन अभी भी प्रबंधन के द्वारा पात्र लोगों को रोजगार पुनर्वास नहीं दिया है जिसके लिए भू स्थापित एकता मंच संघर्ष कर रहा है और इसी कड़ी में विभिन्न मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा है!

