|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
भभुआ (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इस बार वायरल चुनावी गानों ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भभुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए RJD के वायरल गानों पर निशाना साधा।
Janjgir Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा जिंदल पावर के वाहन ने कुचला छात्र, दूसरा गंभीर घायल
सभा के दौरान पीएम मोदी ने ‘मारब सिक्सर के छह गोली छाती में’ जैसे गीतों का जिक्र करते हुए कहा कि ये गाने बिहार के पुराने ‘जंगलराज’ की याद दिलाते हैं। उन्होंने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विरोधियों की सरकार आई, तो ‘रंगदारी, अपहरण और कट्टा दिखाकर लूटने’ जैसे दिन फिर लौट आएंगे।
PM मोदी बोले— बिहार फिर पीछे नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिहार अब विकास की राह पर है। जिन्होंने प्रदेश को वर्षों तक अंधकार में रखा, वे अब गानों और नारेबाजी के जरिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है और फिर से अराजकता के दिन नहीं लौटने देगी।”
वायरल गाने बने चर्चा का विषय
पीएम मोदी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बिहार के चुनावी गाने और भी तेजी से वायरल हो गए हैं। कई यूजर्स ने इन गानों को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इन्हें राजनीतिक प्रचार का नया तरीका बताया तो कुछ ने भड़काऊ भाषा पर आपत्ति जताई।

