Friday, November 14, 2025

Chhattisgarh government electricity relief : छत्तीसगढ़ सरकार दे सकती है बड़ी राहत, अब 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल, 14 लाख उपभोक्ताओं को होगा फायदा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh government electricity relief :रायपुर। आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है। सरकार अब 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की तैयारी में है। इससे लगभग 14 लाख उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके संकेत दिए हैं।

भागवत बोले- भारत में कोई अहिंदू नहीं:मुसलमानों-ईसाइयों के पूर्वज हिंदू, वे इसे भूले या भुला दिया गया

बिजली विभाग ने नई दरों को लेकर फाइल सीएम सचिवालय भेज दी है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही घरेलू उपभोक्ताओं के बिल में राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि जहां पहले उपभोक्ताओं को 800 से 900 रुपए तक का बिल आता था, अब वह घटकर 420 से 435 रुपए के बीच रह जाएगा।

गौरतलब है कि 1 अगस्त 2025 को सरकार ने इस योजना में बदलाव करते हुए भूपेश सरकार के समय की 400 यूनिट सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी थी। इस फैसले के बाद लाखों परिवारों का बिजली बिल लगभग दोगुना हो गया था, जिससे आम जनता में नाराजगी बढ़ी थी।

अब सरकार द्वारा सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट करने से न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि ग्रामीण और मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This