Friday, November 14, 2025

Durg Murder Case : दुर्ग में सनसनीखेज हत्या नंगा कर सड़क पर घुमाया, धारदार हथियार और पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

 दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद हैरान करने वाली और निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात 8 से अधिक हमलावरों ने एक व्यक्ति को उसके घर से घसीटकर बाहर निकाला, फिर उसे नंगा कर सड़क पर घुमाया और धारदार हथियार व पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संतोष आचार्य (47 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जमीन खरीदी-बिक्री और ब्याज पर पैसे देने का काम करता था।

Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला गिरफ़्तारी के आधार लिखित रूप में देना होगा अनिवार्य

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इस हत्या के पीछे पैसों के लेनदेन और पुरानी रंजिश को कारण बताया है। यह वारदात न केवल पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

गैस कटर से काटा दरवाजा, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 11 बजे के आसपास 8 से अधिक हथियारबंद लोग संतोष आचार्य के घर पहुंचे। उन्होंने पहले गैस कटर से घर का लोहे का दरवाजा काटा और जबरन अंदर घुस आए। परिजनों के विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया और संतोष को जबरदस्ती बाहर खींच लाए।

इसके बाद आरोपी संतोष के कपड़े उतरवाकर उसे गलियों में घुमाते हुए बेरहमी से पीटते रहे। लोग देखते रह गए, पर कोई भी डर के कारण आगे नहीं आया।

बाजार में ले जाकर धारदार हथियार और पत्थरों से किया हमला

हमलावरों ने संतोष को बाजार क्षेत्र तक घसीटते हुए ले जाया, जहां उन्होंने धारदार हथियार, रॉड और पत्थरों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चश्मदीदों का कहना है कि संतोष को तब तक मारा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। मौके पर खून फैल गया था और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बचाई जा सकी जान

हमले के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संतोष को रात 3 बजे के करीब दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest News

More Articles Like This