Saturday, January 17, 2026

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रोत्साहन प्रमाण पत्र कलेक्टर हरिस एस ने की सराहना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 06 नवम्बर 2025/ नीति आयोग द्वारा संचालित परियोजना हरिक उद्दीक के अन्तर्गत आठ परियोजनाओ से चयनित श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को कलेक्टर श्री हरिस एस द्वारा बुधवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सेवाभाव के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी में बच्चो की उपस्थिति को सर्वश्रेष्ठ स्तर पर बनाये रखा, प्रतिदिन समय-सारणी के अनुसार बच्चो के साथ नियमित रूप से कार्य करना, मातृ और शिशु स्वास्थ्य, पोषण तथा प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कार्यकर्ता की लगन, निष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास अन्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सी पी बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे जनहित के कार्यों को जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंच सके।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This