|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर 05 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने कहा कि आगामी दिनों में अवैध धान की परिवहन के लिए स्थापित चौकी पर सतत निगरानी रखें, अवैध धान की परिवहन पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने सभी अनुभाग में एसडीएम, तहसीलदार चेक पोस्ट पर लगातार निरीक्षण कर चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट मोड़ में रखने के लिए निर्देशित किया। जिला में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी प्रतिदिन की कार्यवाही का जायजा लेंगे। धान ख़रीदी कार्य हेतु पीडीएस बारदानों की खरीदी केन्द्रों में जमा करवाने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी समितियों में पंजीकृत किसानों की सूची चस्पा करवाएँ, ताकि पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी की जा सके। उन्होंने संग्रहण केन्द्रों की आवश्यकता तैयारियों को भी समय पर सुनिश्चित करने कहा। धान की गुणवत्ता का जाँच हेतु तहसीलदार की नेतृत्व में निगरानी समिति गठित की गई जो कि अन्य जिलों से संग्रहण केन्द्र में आने वाले धानों की जांच करेंगे। कलेक्टर श्री हरिस बुधवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए ।
कलेक्टर ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए नए आवेदन की कार्यवाही करने तथा ई -केवायसी करवाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि हितग्राहियों का संबंधित आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, राशन कार्ड और शपथ पत्र) की जांच संबंधी कार्य को गैस एजेंसी के माध्यम से जनपद या तहसील स्तर पर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करें । साथ ही प्रतिदिन पोर्टल में इसकी जानकारी को अपडेट करवाएं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि द्वितीय किस्त हितग्राहियों को देने के उपरांत मकान निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाएँ और आवास का जिओ टैगिंग काम को भी गति दें। आवास योजना के तहत आत्म समर्पितों के स्वीकृत आवास का निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए । बैठक में कलेक्टर ने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा सातों जनपदों में रेडी टू ईंट निर्माण और वितरण कार्य की समीक्षा की, समूहों को आवश्यक ऋण सुविधा की व्यवस्था और प्रोडक्शन कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया ।
कलेक्टर ने बैठक में एनसीएईआर द्वारा चिन्हित विकास योजनाओं के जमीनी सर्वे में प्राप्त ग्रेनूलर डेटा के संबंध में चर्चा की और कहा कि जिले में लंबित आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए संबंधित गांव से किसी एक व्यक्ति को तैयार कर कार्ड बनाने में आवश्यक सहयोग और समन्वय करवाएं ताकि प्रतिदिन दो सौ कार्ड बनाने के लक्ष्य निर्धारित कर कार्य को प्रगति दी जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नक्शा बटांकन कार्य में हल्का पटवारियों की बैठक लेकर आवश्यक प्रगति लाए । साथ ही गिरदावरी कार्य में लापरवाही पूर्वक जानकारी दर्ज करने वालों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसके अलावा शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग अन्य विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई और समय सीमा के प्रकरणों पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए । बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सी पी बघेल, आयुक्त नगर निगम श्री प्रवीण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे

