कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण समाज के 5 वरिष्ठ पुरुषों एवं 5 वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान समारोह रहा। समाज की इन विभूतियों को उनके योगदान और सामाजिक सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित वरिष्ठजन इस प्रकार हैं —
महिला वर्ग से:
श्रीमती गिरजा तिवारी
श्रीमती मिथिलेश दीक्षित
श्रीमती सत्यवती शुक्ला
श्रीमती शोभा तिवारी
श्रीमती पुष्पा दीक्षित
पुरुष वर्ग से:
श्री शिव सहाय तिवारी
पं. अनंत कुमार त्रिपाठी
श्री ध्रुव नारायण पांडेय
श्री प्रकाश दुबे
श्री रामविलास त्रिवेदी
कार्यक्रम के दौरान समाज के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर एकता, सद्भाव और सामाजिक सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
इस आयोजन की सफलता में कन्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, कन्यकुब्ज ब्राह्मण महिला मंडल, तथा कन्यकुब्ज ब्राह्मण युवा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समारोह के समापन पर सभी सदस्यों ने आपसी सौहार्द, एकता और समाज के समग्र उत्थान के संकल्प को दोहराया।
वरिष्ठ जनों, महिलाओं और युवाओं के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और यादगार रहा।