Thursday, January 22, 2026

Political controversy: तेजस्वी यादव का मोदी पर हमला: बिहार को सिर्फ ‘राशन और अपमान’ मिला

Must Read

Political controversy पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण शैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर न केवल बिहार का अपमान करने, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों के साथ दबाव की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

Domestic Dispute: पारिवारिक झगड़ा पहुंचा थाने, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट

पीएम मोदी की भाषण शैली पर तेजस्वी की आपत्ति

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की भाषण शैली पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया जैसा कि नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। तेजस्वी ने विशेषकर उस हिस्से पर नाराजगी जताई, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि “कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया”।

Ambikapur Suicide Case : छत्तीसगढ़ पत्नी का दूधवाले से अफेयर जानकर पति ने खाया जहर, मौके पर हुई मौत

एनडीए सहयोगियों के साथ व्यवहार पर उठाए सवाल

तेजस्वी ने एनडीए सहयोगियों के साथ प्रधानमंत्री के व्यवहार पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि भाजपा नीतीश कुमार का सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन में सभी दलों की सहमति से निर्णय लिए जाते हैं, चाहे वह सीटों का बंटवारा हो या महागठबंधन का गठन।

महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन में सभी दलों की राय का सम्मान किया जाता है और बिहार के लोगों को विकास और सम्मान के साथ शासन मिलेगा, न कि सिर्फ राशन और अपमान।

 नीतीश कुमार के ‘उपयोग’ का दावा

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपने सहयोगी नीतीश कुमार का केवल इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा की इस रणनीति को समझती है।तेजस्वी ने आत्मविश्वास व्यक्त किया कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और युवाओं को रोजगार और राज्य को विकास का मौका मिलेगा।

    Latest News

    Andhra Pradesh Bus Accident : आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा बस–ट्रक टक्कर के बाद लगी आग, चालक समेत 3 की मौत

    Andhra Pradesh Bus Accident , नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला...

    More Articles Like This