Thursday, January 22, 2026

पुलिस लाईन में जहां बच्चे खेल रहे थे वहीं छुप कर बैठा था अजगर, अजगर में जहर नहीं होता जकड़ कर करता हैं अपना शिकार।

Must Read

कोरबा – कोरबा जिले के पुलिस लाईन में जब बच्चे खेल रहे थे तभी कुछ लोगों की नजर एक किनारे रखें लकड़ी के ढेर पर पड़ी तो देखा उसके अंदर छुप कर एक 7 फिट का अजगर बैठा था , बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसको जंगल छोड़ना ज्यादा सही लगा उस उद्देश्य से सुरेश कुमार आरक्षक ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम अध्यक्ष जितेंद्र सारथी को दिया गया, जिसमें थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही गई फिर कुछ देर बाद जितेंद्र सारथी पुलिस लाईन के नए बिल्डिंग पहुंचे फिर पहले बच्चों को उस जगह से दूर किया गया फिर रेस्क्यु ऑपरेशन चालू किया गया फिर बड़ी सावधानी से अजगर को सुरक्षित रेस्क्यु कर थैले में डाला गया, जिस वक्त अजगर का रेस्क्यु किया जा रहा था तो सभी अपने बालकनी से रेस्क्यु ऑपरेशन को बड़ी उत्सुकता से देख रहे थे, फिर अजगर को उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में पुनः छोड़ा गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कोरबा जिले के बालकों, दर्री, एनटीपीसी, छुरी, कटघोरा, कुसमुंडा, गेवरा – दीपका, हरदी बाज़ार, बाकी मोगरा, उर्गा, भैंसमां, करतला, रामपुर, पासरखेत, कुदमुरा, लेमरू तक पहुंच कर बेहद प्रयास कर जीवों को बचाने में हमारी टीम लगातार मेहनत कर रही हैं, पर साथ ही आम लोगों को ये भी समझना हैं रेस्क्यु टीम बहुत व्यस्त रहती हैं तो थोड़ा इंतजार करें और बिना ज़हर वाले सांपों को खुद भी भगाने की कोशिश करें पर जहरीले सांपों में तत्काल रेस्क्यु टीम को सूचना दे।

    Latest News

    Bijapur Boat Accident Update : बीजापुर के इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    Bijapur Boat Accident Update , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने...

    More Articles Like This