Thursday, January 22, 2026

Witchcraft Murder: छछानपैरी गांव में जादू-टोना विवाद ने लिया खूनी रूप, युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Witchcraft Murder रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर इलाके के मुजगहन थाना क्षेत्र के छछानपैरी गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ जादू-टोना करने के शक में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस चौंकाने वाली वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Sanjay Dutt Kareena Kapoor Movie : करीना कपूर की फ्लॉप फिल्म से जुड़ा है संजय दत्त का दिलचस्प किस्सा, नहीं किया था सेकेंड लीड रोल — डायरेक्टर ने किरदार ही हटा दिया

विवाद के चलते बढ़ा तनाव

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक संजय नेताम को अपने ही गांव के युवक श्याम कुमार ध्रुव पर लंबे समय से जादू-टोना करने का शक था। इसी शक को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। गांव वालों का कहना है कि दोनों के बीच आपसी रंजिश पिछले कुछ महीनों से चल रही थी, और यह विवाद शनिवार रात खूनी झगड़े में बदल गया।

Anicut Accident: परिवार का पिकनिक डे मातम में बदल गया, दो लोग एनीकट में डूबे

हत्या की वजह: लंबे समय से था जादू-टोना का शक

पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह अंधविश्वास और पुरानी रंजिश है।

  • शक का बीज: छछानपैरी गांव निवासी संजय नेताम को अपने ही गांव के युवक श्याम कुमार ध्रुव पर लंबे समय से जादू-टोना करने का गंभीर शक था।
  • पुरानी रंजिश: गांव वालों ने बताया कि इसी अंधविश्वास के चलते दोनों युवकों के बीच पिछले कुछ महीनों से आपसी रंजिश चल रही थी और कई बार विवाद भी हो चुका था।
  • वारदात: शनिवार रात को यह विवाद चरम पर पहुँच गया, जिसके बाद संजय नेताम ने श्याम कुमार ध्रुव पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही घंटों में आरोपी श्याम कुमार ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों में दहशत और प्रशासन की सुरक्षा बढ़ाई

हत्याकांड के बाद गांव के लोग भय और आक्रोश में हैं। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई और अप्रिय घटना न घटे। ग्रामीणों का कहना है कि अंधविश्वास और आपसी रंजिश ने इस घटना को जन्म दिया, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।

    Latest News

    Negligence In Welcoming leaders : नेताओं के स्वागत में छात्रों को खड़ा कराना पड़ा भारी, हेड मास्टर सस्पेंड; शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई

    सूरजपुर। जिले की पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर में विद्यार्थियों से नेताओं का स्वागत कराए जाने के मामले में शिक्षा...

    More Articles Like This