Thursday, January 22, 2026

जिला स्तरीय रजत जयंती राज्योत्सव का उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया शुभारंभ, तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन*

Must Read

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष के अवसर पर आयोजित बस्तर जिले के जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विभागों द्वारा आयोजित स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की प्रगति और हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया। कार्यक्रम में आमचो बस्तर हाट कियोस्क का भी उद्घाटन करते हुए कलागुड़ी कैटलॉक का भी विमोचन किया ।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि दंतेश्वरी मैय्या का पवित्र धरा में जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है, हम प्रदेश के 25 वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने छतीसगढ़ के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी बाजपेयी की योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने पच्चीस वर्ष में सभी क्षेत्रों में विकास किया है। शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना का विकास किया, विकास की गंगा बह रही है जिसके कारण देश में राज्य ने नई पहचान बनाई है।तेज गति से विकास करने, बड़े बड़े उद्योगों के लिए निवेश हो रहे हैं। दुर्गम क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, नक्सलियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी गई है। बस्तर को दुनिया अब कला, संस्कृति, सभ्यता और पर्यटन के क्षेत्र में पहचान बनाई है पच्चीस वर्ष की रजत जयंती पर राज्योत्सव को भव्य रूप बनाने का निर्णय सरकार ने लिया। राज्य लंबी उड़ान के लिए तैयार है,हमको विकसित छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम करना है ।

    Latest News

    Bijapur Boat Accident Update : बीजापुर के इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    Bijapur Boat Accident Update , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने...

    More Articles Like This