Thursday, November 13, 2025

Road Accident: CCTV में कैद हुआ रायगढ़ हादसा, वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा पर चर्चा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Road Accident रायगढ़, छत्तीसगढ़: जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए एक भीषण सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आया है। ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक पर हुई इस दर्दनाक घटना में सड़क किनारे खड़ी एक महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी। फुटेज में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से आ रही एक बेकाबू कार ने किस तरह मासूम जिंदगियों को रौंद दिया।

Korba Snake News : कोरबा में राशन के बीच मिला काले-सफेद रंग का अनोखा सांप, देख हैरान रह गए लोग

 सीसीटीवी ने खोली कार सवारों की पोल: टक्कर के बाद फरार

सामने आए सीसीटीवी फुटेज ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कार चालक की घोर लापरवाही उजागर की है।

  • हादसे का मंजर: फुटेज में स्पष्ट है कि बेकाबू कार पहले सड़क किनारे खड़ी ललिता मिंज (35) को टक्कर मारती है। इसके तुरंत बाद, वह बाइक पर सवार फकीर मोहन पटेल (33) और अमित किंडो (26) को भी रौंद देती है। तीनों को इतनी गंभीर चोटें आईं कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • आरोपी हुए फरार: टक्कर मारने के बाद कार रुकती है और उससे एक युवती और दो युवक उतरते हुए दिखाई देते हैं। मानवता को शर्मसार करते हुए, ये तीनों आरोपी पीड़ित लोगों को सड़क पर तड़पता छोड़कर, अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
  • Balodabazar Murder Case : छत्तीसगढ़ में सनसनी 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

 प्रत्यक्षदर्शी का दावा: कार चला रही थी युवती

पुलिस ने प्रथम दृष्टया कार ड्राइवर की लापरवाही मानते हुए मामला दर्ज किया है। वहीं, एक अहम जानकारी सामने आई है:

  • प्रत्यक्षदर्शी प्रभा तिर्की ने पुलिस को बताया कि वह घटना के वक्त एक होटल में समोसा लेने गई थी। उन्होंने साफ देखा कि कार एक युवती चला रही थी, और गाड़ी की गति बहुत तेज़ थी।
  • कार में कुल 3 लोग (दो लड़के और एक लड़की) सवार थे।

पुलिस के अनुसार, कार रॉन्ग साइड से आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हादसा पूरी तरह से कार ड्राइवर की लापरवाही का नतीजा था।

Latest News

Naxali Atank Samapt : नेशनल पार्क मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक जीत, 27 लाख के इनामी 6 माओवादी ढेर

Naxali Atank Samapt : बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को नेशनल पार्क के घने...

More Articles Like This