Thursday, November 13, 2025

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में भावपूर्ण विदाई समारोह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जीवन की दुपहरी जैसे-जैसे ढलने लगती हैं, तब हर डगर सताने लगता हैं कि बुढ़ापा आ रहा हैं ! यह डर भी सताने लगता हैं कि इस मुकाम पर कोई साथ देगा कि नहीं ! दरअसल अधिकांश लोगों के मन में इस तरह का खौफ बैठ जाता हैं । सेवानिवृत्ति बोझ नहीं बल्कि कार्यालयीन प्रकिया से निवृत्ति होने का एक मार्ग हैं । सेवानिवृत्ति के बाद ही मनुष्य को घर-परिवार के कार्यों के लिए पूर्ण समय मिलता हैं । मयूरध्वज महादानी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य रह चुके शशिभूषण सोनी ने बताया कि मेरे परम आदरणीय डॉ वंशीधर दीवान प्रभारी प्राचार्य व वरिष्ठ प्राध्यापक शासकीय मयूरध्वज महादानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,चांपा का दिनांक 31 अक्टूबर,2025 दिन शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । डॉ दीवान जी के परिजनों की हार्दिक इच्छा थी कि इस विशेष दिवस पर महाविद्यालय प्रांगण में अपराह्न 03 बजें से सायंकाल 05 बजें तक में आयोजित कार्यक्रम में उनके शुभचिंतक उपस्थित रहे ।

‼जीवन का यह नया चरण खुशियां के साथ स्वास्थ्य और प्रसन्नचित रहे‼

अपने जीवन का अनमोल समय और अपनी ऊर्जा महाविद्यालय के विकास और सेवा में समर्पित करने वाले डॉ दीवान जी के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक भावपूर्ण विदाई समारोह महाविद्यालय प्रांगण में हुआ । डॉ. दीवान जी के सहज-सरल, कर्मनिष्ठ एवं प्रेरणादाई व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की गई । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.पी.खैरवार, ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जांजगीर के प्राचार्य डॉ.डी.आर.लहरे मंचस्थ थे । समारोह का सफल संचालन डॉ. व्ही.के.शर्मा ने किया । इस अवसर पर डॉ.परस शर्मा , दिनेश शर्मा तथा हरिहर तिवारी ने उद्बोधन के दौरान डॉ.दीवान जी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं उनमें निहित गुणों की चर्चा की । महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एस.पी.भारद्वाज एवं डॉ.सुनीता राठौर और मुख्य लिपिक संतोष तिवारी ने भी उन्हें भाव-भीनी विदाई दी ।

‼महाविद्यालय परिवार का स्नेह और सहयोग सदैव मेरी स्मृतियों में रहेगा – डॉ दीवान ‼

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ दीवान ने अपने संबोधन में समस्त सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार का स्नेह और सहयोग सदैव मेरी स्मृतियों में रहेगा । सभी अभ्यागतों द्वारा दीवान जी को स्नेहिल वातावरण में पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

‼महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति रही ‼

विदाई समारोह कार्यक्रम में भारी तादाद में महाविद्यालय परिवार , दीवान परिवार सहित इष्टमित्र और आमंत्रित स्वजन उपस्थित थे , जिन्होंने डॉ दीवान को भावपूर्ण विदाई दी ।

‼शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन तथा अंत आभार व्यक्त करते हुए किया गया ‼

कार्यक्रम के अंत में प्राध्यापक हिंदी श्रीमति सुनीता राठौर ने आभार व्यक्त किया । सभी अभ्यागतों द्वारा दीवान जी को स्नेहिल वातावरण में पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

‼समारोह में उपस्थित मुख्य अभ्यागत ‼

पं हरिहर प्रसाद तिवारी,राजेश अग्रवाल, डॉ रविंद्र द्विवेदी,नागेन्द्र गुप्ता,हरीश पाण्डेय,पूर्व बी ईओ एमडी दीवान, पद्मेश शर्मा, भालचंद तिवारी, उपेंद्रधर दीवान,विनय दीवान, शाश्वत धर दीवान, सरपंच अफरीद श्रीमती बिन्दु-शाश्वत धर दीवान, श्रीमती ऋचा शर्मा, डॉ भारती शर्मा, डॉ नीलू पाण्डेय, अरविंद तिवारी, रेसलर प्रतिक तिवारी, महेश राठौर, श्रीमती वंदना पाण्डेय, श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय , डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी, इंजीनियर श्रीमति मंजूषा पाटले , श्रीमती शांति थवाईत , शशिभूषण सोनी, जय ‌थवाईत, पत्रकार रमेश सोनी सहित भारी तादाद में महाविद्यालय परिवार एवं दीवान परिवार उपस्थित थे

Latest News

बाल्को वेदांता के मनमानी और जनविरोधी कार्यों को लेकर, पार्षदों ने कलेक्टर से की शिकायत…. 

कोरबा :- नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू के अगवाई में पार्षदों ने बाल्को वेदांता के...

More Articles Like This