|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 02 नवंबर 2025/ राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और वनमंत्री श्री केदार कश्यप रविवार को स्टेट प्लेन से जगदलपुर पहुँचे। जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर विधायक दंतेवाड़ा श्री चैतराम मंडावी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आत्मीय स्वागत किया गया। बस्तर जिला स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि के रूप उप मुख्यमंत्री श्री साव और विशिष्ट अतिथि के रूप में वन मंत्री श्री कश्यप शामिल होंगे।
हवाई अड्डे पर विधायक दंतेवाड़ा श्री चैतराम मंडावी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री बलदेव मंडावी, एमआईसी के सदस्य और पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदर राज पी., कलेक्टर श्री हरिस एस, वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता ने स्वागत किया।

