Thursday, January 22, 2026

Attack on Journalist : सक्ती में पत्रकार के घर पर पथराव, कार में तोड़फोड़ – देर रात फैली दहशत

Must Read

Attack on Journalist, छत्तीसगढ़ l छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के घर पर अज्ञात लोगों ने देर रात पथराव किया। इतना ही नहीं, घर के बाहर खड़ी उनकी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। यह घटना शनिवार देर रात सक्ती थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 की बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

Head Constable Death: रायपुर में प्रधान आरक्षक की अचानक मौत, पुलिस विभाग में छाया मातम

 घटना की पूरी जानकारी

जानकारी के अनुसार, पत्रकार अपने घर पर मौजूद थे, तभी देर रात कुछ अज्ञात लोग उनके घर के बाहर पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। इससे घर की खिड़कियों और दरवाजों को नुकसान पहुंचा। वहीं, घर के बाहर खड़ी चारपहिया वाहन (कार) को भी हमलावरों ने निशाना बनाते हुए उसमें तोड़फोड़ की।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस

पथराव की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सक्ति थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ पत्थर और टूटे वाहन के हिस्से जब्त किए हैं।

 पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में यह व्यक्तिगत रंजिश या पेशेगत कारणों से जुड़ा मामला भी हो सकता है।

 पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय मीडिया संगठनों ने प्रशासन से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

 प्रशासन ने दिए कड़े एक्शन के निर्देश

सक्ति पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Latest News

    अविमुक्तेश्वरानंद को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, माघ मेले से बैन की धमकी; बोले—‘कालनेमि’ कर रहे सनातन को कमजोर करने की साजिश

    प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।...

    More Articles Like This