Thursday, November 13, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली में प्रसव के लिए तड़पती रही महिला, रात में चौकीदार के सहारे अस्पताल……

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

करतला :- विकास खण्ड करतला के वनांचल क्षेत्र के ग्राम चिकनीपाली में कहने के लिए चौबीस घंटा प्रसव की सुविधा और आपातकालीन सेवा है लेकिन यह केवल कागजों और पोस्टरों तक ही सिमीत है!

 

आज देर रात नौ दस बजे दरमियान चिकनीपाली निवासी भोला साहू के बहू को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया जिसे परिजन प्रसव के लिए चिकनीपाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आये अस्पताल में केवल चौकीदार ही उपस्थित था

महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए परिजनों और चौकीदार द्वारा नर्सों डाक्टर को फोन लगाया गया लेकिन किसी उनका जवाब नहीं दिया अंततः बीएमओ करतला से बात होने पर उनके द्वारा ढ़ोढ़ातराई के एनएम को देर रात दो बजे के लगभग भेजा गया उसके द्वारा सुबह पांच छ: बजे महिला का सफल प्रसव करवाया गया फिलहाल जच्चा बच्चा स्वास्थ हैं!

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिकनीपाली को स्वास्थ सुविधा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हुआ है लेकिन यह खबर ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधा की पोल खोल कर रख दी है खासकर रात के समय में क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक आपातकालीन सुविधा का नहीं मिल पाना शासन प्रशासन लाचारी और जिम्मेदार लोगों की उदासीनता और कर्तव्य विहीन कार्यशैली को प्रमाणित कर रहा है!

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This