Thursday, January 22, 2026

Meeting Address: छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की भव्य शुरुआत, पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया, देखें LIVE

Must Read

Meeting Address रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को संबोधित किया। राष्ट्रीय गान और राज्यगीत ‘अरपा-पैरी के धार’ की प्रस्तुति के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

Temple Demolition: मूर्तियों को नाली में फेंकने से भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने की गिरफ्तारी की मांग

नए विधानसभा भवन का लोकार्पण और अटल जी को नमन

प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित अत्याधुनिक नए विधानसभा भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। संबोधन के दौरान उन्होंने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका सपना साकार हो रहा है। इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है।

नगर निगम कोरबा में ठेकेदारों की फाइलें और एमबी बुक रहस्यमयी तरीके से गायब — नेता प्रतिपक्ष ने की जांच की मांग

आध्यात्मिक शक्ति और आचरण का संदेश

विधानसभा भवन के उद्घाटन से पहले, पीएम मोदी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का भी लोकार्पण किया था। इस दौरान उन्होंने संस्था के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे यहां कहा जाता है आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है।”

विकास और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

प्रधानमंत्री ने अपने रायपुर दौरे में छत्तीसगढ़ की प्रगति को रेखांकित किया:

  • बच्चों से संवाद: उन्होंने नवा रायपुर में सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचकर हृदय सर्जरी कराए हुए 2500 बच्चों से मुलाकात की और एक बच्चे को गले लगाकर स्नेह व्यक्त किया।
  • सांस्कृतिक संरक्षण: उन्होंने डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का भी उद्घाटन किया, जो राज्य की आदिवासी विरासत को संरक्षित करेगा।
  • कलाकारों का सम्मान: पीएम मोदी ने पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना।

एयरपोर्ट पर सीएम साय ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी करीब 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया। विधानसभा संबोधन के बाद पीएम मोदी ने रोड शो में जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

https://twitter.com/i/broadcasts/1lDGLBmnZQQxm

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This