|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनता कांग्रेस (JCCJ) के अध्यक्ष अमित जोगी को पुलिस ने शनिवार सुबह नजरबंद कर लिया। जानकारी के अनुसार, अमित जोगी काले कपड़े पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे थे। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें घर से निकलने से रोक दिया।
Land Dispute: छत्तीसगढ़ में जमीन विवाद से मची सनसनी, जशपुर में दो लोगों की हत्या
काले कपड़ों को लेकर विवाद
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल हुए। इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर काले कपड़ों पर रोक लगा दी थी। बताया जा रहा है कि अमित जोगी ने इसी के विरोध में काला परिधान धारण किया था।
अमित जोगी का आरोप – “काले कपड़े पहनना अपराध बन गया”
अमित जोगी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा –
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राज्य में विचार और अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनना जनता का अपमान है।
पुलिस का बयान
रायपुर पुलिस ने कहा कि यह कदम सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। पीएम मोदी की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने संवेदनशील इलाकों में सख्त निगरानी की थी।
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
जोगी कांग्रेस के नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा की है। उनका कहना है कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि यह प्रशासनिक फैसला था, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं।
स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों की समीक्षा की और कई योजनाओं का शुभारंभ किया।

