Thursday, January 22, 2026

नगर निगम कोरबा में ठेकेदारों की फाइलें और एमबी बुक रहस्यमयी तरीके से गायब — नेता प्रतिपक्ष ने की जांच की मांग

Must Read

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा एक बार फिर अपने अद्भुत और विवादित कार्यशैली को लेकर चर्चा में है। निगम में ठेकेदारों के कार्य से संबंधित फाइलें और एमबी (मेजरमेंट बुक) लगातार रहस्यमयी तरीके से गायब हो रही हैं। इस गंभीर मामले पर अब नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने राज्य शासन का ध्यान आकर्षित किया है।

कृपाराम साहू ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम कोरबा में ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण किए जाने के बाद भुगतान प्रक्रिया के लिए भेजी गई फाइलें और एमबी बुक को कुछ अधिकारी जानबूझकर गायब कर देते हैं, जिससे ठेकेदारों को वर्षों तक भुगतान नहीं मिल पाता।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि यह स्थिति आपसी रंजिश और आर्थिक स्वार्थों के कारण उत्पन्न हुई है। कई ठेकेदारों और सप्लायरों ने आयुक्त को लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें कीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कई मामलों में फाइलें छह महीने से अधिक समय तक अधिकारियों की टेबल पर लंबित रहती हैं, जिससे ठेकेदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

उन्होंने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि इस निंदनीय कार्य की गंभीर जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, जिन ठेकेदारों की एमबी बुक या फाइलें गायब हो गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं।

    Latest News

    अविमुक्तेश्वरानंद को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, माघ मेले से बैन की धमकी; बोले—‘कालनेमि’ कर रहे सनातन को कमजोर करने की साजिश

    प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।...

    More Articles Like This