Thursday, November 13, 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर हायर सेकेंडरी स्कूल पड़निया में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल पड़निया में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कुर्सी दौड़, चित्रकला, रंगोली, निबंध लेखन और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में खुशी की लहर देखी गई। वहीं, आयोजन के पश्चात मिडिल स्कूल के बच्चों को सामूहिक रूप से भोजन कराया गया।

इस अवसर पर कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में सर्वमंगला चौकी पुलिस द्वारा भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस टीम ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला और खेलकूद गतिविधियों में सहभागिता की।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना था। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने और समाज व देश की एकता के लिए कार्य करने का संदेश दिया।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This