|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह बंद हाल ही में हुई छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ की घटना के विरोध में बुलाया गया था। पुलिस प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। वहीं, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
PM Modi Visits Chhattisgarh: 1 नवंबर को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, जनसमूह को भी करेंगे संबोधित
बंद के समर्थन में रैली की तैयारी, पुलिस ने की रोकथाम
सूत्रों के अनुसार, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छग क्रांति सेना के पदाधिकारी शुक्रवार सुबह रायपुर में बंद के समर्थन में रैली और प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई कार्यकर्ताओं को घरों में नजरबंद कर दिया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
रायपुर शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की अराजकता या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रायपुर एसएसपी ने कहा कि “शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”
सोशल मीडिया पर बढ़ी गतिविधि
बंद को लेकर सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़िया संगठनों की सक्रियता देखी जा रही है। समर्थक लगातार महतारी मूर्ति प्रकरण में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। जनता में मिला-जुला असर
रायपुर के कुछ हिस्सों में बाजार आंशिक रूप से बंद रहे, जबकि कुछ इलाकों में जनजीवन सामान्य नजर आया। आम नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

