कोरबा। सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के पूजनीय धर्मगुरु परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस मामले में कोरबा सतनामी कल्याण समिति ने जिला प्रशासन से दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से भड़का समाज
जानकारी के अनुसार, विजय सिंह राजपूत निवासी सिंधी कॉलोनी, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) ने 30 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया में बाबा गुरूघासीदास जी के संबंध में आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की। इससे पूरे सतनामी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
इस घटना को गंभीर बताते हुए कोरबा सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष नारायण लाल कुर्रे और सचिव आर.डी. भारद्वाज के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना न दोहराए।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप
समिति ने ज्ञापन में कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियां समाज में नफरत फैलाने और आपसी भाईचारे को कमजोर करने की साजिश हैं। सतनामी समाज हमेशा शांति और समानता का पक्षधर रहा है, इसलिए ऐसे अपमानजनक कृत्य असहनीय हैं।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी भेजी प्रतिलिपि
ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय राज्यपाल रमेश बैस (छ.ग.), मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, तथा पुलिस अधीक्षक कोरबा को भी प्रेषित की गई है। समिति ने प्रशासन से अपील की है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि समाज में सौहार्द बना रहे।
समिति के पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी पाटले, कोषाध्यक्ष मनोद मनहर, सचिव त्रिवेन्द्र आदिले, सदस्य वरुण घृत लहरे और अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
