Friday, November 14, 2025

Chhattisgarh Accident: एक की मौत, 17 घायल: छत्तीसगढ़ में श्रद्धालुओं की पिकअप पलटने से मचा हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Accident बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के लिए चर्चित जिले में शुमार बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है । इस बार सड़क हादसा, डोंगरीडीह के पास हुआ है । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं । जानकारी के मुताबिक ग्राम भोथीडीह, ठाकुर देवा थाना मस्तूरी से तुरतुरिया, कसडोल पिकनिक मनाने जा रहे थे, इसी दौरान डोंगरीडीह पुल के पास अचानक पिकअप का पीछे का बेरिंग टूट गया, जिससे पीछे का पहिया भी टूट गया और पिकअप अनियंत्रित हो गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।

प्रातापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति प्रमाणपत्र का मामला गरमाया, हाईकोर्ट आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं, आंदोलन की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक केवट परिवार के 30 सदस्य सवार थे, वाहन में सवार 17 व्यक्तियों को चोट आई है, तो वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है । घायलों में से 5 व्यक्तियों को सिम्स रेफर किया गया है ।

नाम मृतक – राम प्रसाद कैवर्त्य पिता राम लाल उम्र 55 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

रिफर- 1. कु. प्रिया कैवर्त पिता जोहित लाल उम्र 20 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

अजगरबहार पंचायत के पूर्व सरपंच श्रीमती रीता कंवर से 2,50,000/ रुपये की होनी है वसूली, डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाई

2. खिलेश पिता परमेश्वर कैवर्त उम्र 10 माह निवासी भोथी डीह थाना मस्तूरी
3. त्रिवेणी कैवर्त पति जोहीत उम्र वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह थाना मस्तूरी
4. गंगा कैवर्त पति परमेश्वर कैवर्त उम्र 28 वर्ष निवासी तरौद थाना अकलतरा
5. ⁠नितेश कैवर्त पिता अंगद कैवर्त उम्र 26 वर्ष निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी

Latest News

Naxali Atank Samapt : नेशनल पार्क मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक जीत, 27 लाख के इनामी 6 माओवादी ढेर

Naxali Atank Samapt : बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को नेशनल पार्क के घने...

More Articles Like This