|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में पुलिस विभाग द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में “समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस बल की कार्यप्रणाली, आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा और आधुनिक हथियारों की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम में आर.आई. अनथराम पैकरा, एस.आई. अंगद्वाज राठौर, उप निरीक्षक अजय सोनवानी (साइबर सेल प्रभारी कोरबा), विकेश्वर प्रताप सिंह, और संजीव सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. एल. एन. कंवर, डॉ. एस. के. गोभिल, डॉ. दिनेश श्रीवास, प्रो. सुशील गुप्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर मधु कंवर शामिल रहे।

