Thursday, October 30, 2025

अवैध रूप से गौण खनिज रेत का उत्खनन करते 6 वाहनों पर प्रकरण दर्ज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 29 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार खनि अधिकारी श्री शिखर चेरपा के मार्गदर्शन में खनिज जांच दल द्वारा 28 अक्टूबर को जिले के ग्राम बनियागांव का औचक निरीक्षण में अवैध रूप से गौण खनिज रेत का उत्खनन करते पाये जाने के कारण उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंपी गई। रेत का अवैध परिवहन करते हुए पांच टिप्पर और एक चैन माउण्टेन पोकलेन की जब्ती की गई है। वाहनों को खनिज मय जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में जिला खनिज जांच उड़नदस्ता दल के खनि अधिकारी श्री शिखर चेरपा, खनि निरीक्षक श्री मृदुल गुहा तथा खनि सिपाही श्री डिकेश्वर खरे उपस्थित रहे। उपरोक्त सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 सहपठित खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी

Latest News

Raipur Gauravpath-2 : गौरवपथ-2 का निर्माण पचपेड़ी नाका से बिजली ऑफिस चौक तक

रायपुर। राजधानी रायपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए नगर निगम की सामान्य सभा में कई महत्वपूर्ण...

More Articles Like This