|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। करतला थाना पुलिस ने नोनबिर्रा डैम के पास नशीली टैबलेट की अवैध बिक्री करते हुए चार युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 998 नशीली टैबलेट बरामद की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ युवक नोनबिर्रा डैम जाने वाली कच्ची सड़क पर बाइक (सीजी 12 बीआर 0660) के पास नशीली टैबलेट बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —
-
साहिल उर्फ बॉबी (20 वर्ष), निवासी नोनबिर्रा
-
राजू चौहान (38 वर्ष), निवासी सिलयारीभांठा
-
इकबाल अली (38 वर्ष), निवासी गिरारी
-
सिराज खान (22 वर्ष), निवासी नोनबिर्रा
पुलिस ने आरोपियों से टैबलेट की खेप जब्त कर मामला दर्ज किया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि नशीली दवाओं की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं

