|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। एसईसीएल कर्मचारी को कार्रवाई और नौकरी से निकालने की धमकी देकर ₹11 लाख रुपये की उगाही करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर कटघोरा उपजेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी दीनदयाल (59 वर्ष) पिता समारु, निवासी डफ क्यू-8 बल्गी कॉलोनी, थाना बांकीमोंगरा, जिला कोरबा वर्तमान में एसईसीएल बल्गी परियोजना में पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत में बताया कि सितंबर 2024 में एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को प्रवीण झा पिता रामानंद, निवासी तैय्यब मस्जिद के पास, बिलासपुर बताते हुए फोन किया। आरोपी ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए कहा कि दीनदयाल फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है और कार्रवाई न करने के एवज में ₹8 लाख की मांग की।
भय के कारण दीनदयाल ने आरोपी को किश्तों में ₹5 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने पुलिस अधीक्षक और एसईसीएल अधिकारियों के नाम पर ₹2.5 लाख रुपये और मांगे। अगस्त 2025 में उसने पुनः ₹10 लाख की मांग कर ₹2.5 लाख का चेक भी प्राप्त किया। इस तरह आरोपी ने कुल ₹11 लाख 10 हजार रुपये की वसूली की।
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रवीण झा के खिलाफ अपराध क्रमांक 371/25 के तहत धारा 308(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया और उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह की ठगी और भयादोहन के कुछ अन्य मामलों में भी जांच जारी है। एसईसीएल संचालन क्षेत्रों और आसपास के जिलों में इसी तरह की घटनाओं में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है, ताकि कर्मचारियों में भयमुक्त कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

