|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यूज़ जांजगीर-चांपा । अस्त होते सूर्य को आभार और आराधना के साथ,अर्घ्य देने की यह परंपरा प्राचीन सनातन परंपरा रही हैं । दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 संध्याकाल 4: 30 बजें केराझरिया लछनपुर ,चांपा स्थित छठ घाट पर जल में खड़ी श्रीमति कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर-चांपा लोकसभा, श्रीमति प्रमिला चंदेल पति नारायण प्रसाद चंदेल, श्रीमति नंदिनी कातिकेश्वर स्वर्णकार, श्रीमति शशिप्रभा सोनी, इंजीनियर श्रीमति मंजूषा पाटले बहनें, मातृ शक्ति और व्रतियों को सादर नमन करता हूं । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि श्रद्धा, अनुशासन, साधना और भारतीय संस्कृति के सबसे उज्ज्वल स्वरूप का अद्भुत दर्शन होता हैं । छठी मइया से प्रार्थना हैं कि हर मनुष्य के जीवन में सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आलोक बना रहे साथ ही सबकी मनोकामनाएं पूर्ण हो

