Wednesday, October 29, 2025

Cyclone Montha Wreaks Havoc : ओडिशा और आंध्र प्रदेश में जनजीवन प्रभावित, एक की मौत, दो घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने के बाद अब ओडिशा की ओर बढ़ गया है। हालांकि इसकी तीव्रता अब पहले के अनुमान से काफी कम हो गई है, लेकिन इसका असर अब भी कई इलाकों में देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, मोंथा फिलहाल कमजोर पड़ रहा है, लेकिन इससे ओडिशा के 15 जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से यातायात बाधित हुआ।

एक मौत, दो घायल
आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में इस तूफान ने एक महिला की जान ले ली। बताया गया कि तेज हवाओं के दौरान एक पेड़ उनके घर पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके अलावा, नारियल के पेड़ उखड़ने से एक लड़का और एक ऑटो चालक घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी
राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। बिजली आपूर्ति बहाल करने और सड़कों से गिरे पेड़ों को हटाने का काम तेजी से जारी है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है, जबकि तटीय इलाकों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं।

Latest News

SPG Raipur : पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई , नवा रायपुर पहुंचे एसपीजी जवान

रायपुर, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंच...

More Articles Like This