Wednesday, October 29, 2025

Mahasamund Mob Lynching : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भीड़ का कहर, 50 वर्षीय कौशल सहिस की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महासमुंद, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पतेरापाली की बताई जा रही है।

Chhattisgarh Crime News : गर्लफ्रेंड के इनकार पर युवक बना साइकोपैथ किलर: हत्या कर शव को पैरावट में जलाया, घर से मिले महिलाओं के कपड़े और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट

मृतक की पहचान 50 वर्षीय कौशल सहिस, निवासी ग्राम मोहबा के रूप में हुई है। उसका शव रविवार सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार रात गांव में किसी चोरी की घटना को लेकर हंगामा हुआ था। ग्रामीणों को शक था कि चोरी में कौशल सहिस का हाथ है। इसी शक के आधार पर कुछ लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल कौशल की मौके पर ही मौत हो गई।

Latest News

भयादोहन कर एसईसीएल कर्मचारी से 11 लाख रुपये ऐंठने वाला आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार, अन्य जिलों में भी हो सकती है कार्रवाई

कोरबा। एसईसीएल कर्मचारी को कार्रवाई और नौकरी से निकालने की धमकी देकर ₹11 लाख रुपये की उगाही करने वाले...

More Articles Like This