Tuesday, October 28, 2025

PM Modi Raipur visit : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, रायपुर में कड़े सुरक्षा इंतजाम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 28 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ इस बार अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ यानी रजत जयंती बेहद भव्य तरीके से मनाने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे और राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे। पीएम के इस दौरे को देखते हुए राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

CRPF Jawan Suicide: सुसाइड नोट नहीं मिला: जसवीर सिंह आत्महत्या मामले में पुलिस जुटी छानबीन में

🔹 सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं।

  • 20 आईपीएस अधिकारी,

  • 100 एडिशनल एसपी, और

  • करीब 5 हजार अतिरिक्त पुलिस जवान
    को रायपुर और नया रायपुर (अटल नगर) में तैनात किया गया है।

पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक रूट, स्टैंडबाय टीम, स्नाइपर और बम स्क्वॉड की पूरी ड्यूटी तय कर दी है। हर लोकेशन पर सुरक्षा के तीन घेरे बनाए गए हैं।

🔹 नया रायपुर में भव्य राज्योत्सव की तैयारी

नया रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल पर मंच, लाइटिंग, फूड ज़ोन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
प्रदेश सरकार ने इस बार “छत्तीसगढ़@25” थीम पर राज्योत्सव का आयोजन किया है।
इसमें राज्य की उपलब्धियों, लोक संस्कृति, कला, उद्योग और कृषि विकास को प्रदर्शित किया जाएगा।

🔹 पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी एक नवंबर को सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके बाद वे नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, पीएम करीब सात घंटे रायपुर में रहेंगे और

  • विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,

  • जनसभा को संबोधित करने,

  • और स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात करने
    का कार्यक्रम तय है।

🔹 प्रशासन ने कसी कमर

राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से तैयारियों की समीक्षा की है।
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
ड्रोन सर्विलांस और सीसीटीवी निगरानी से पूरे क्षेत्र पर नज़र रखी जाएगी।

🔹 आम जनता से अपील

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। रायपुर शहर में कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों के लिए रोकी जा सकती है।

Latest News

न्यायधानी में चली गोली अपराधियों के हौसले बुलंद फ़िल्मी स्टाइल में नाकाबपोशो अंधाधुंध की फायरिंग …..

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। तिवारी होटल के पास बैठे...

More Articles Like This