Monday, October 27, 2025

गिरधारी साहू का कॉल रिकार्डिंग मुझे दो बोलकर आवेदक को किया आरक्षक संदीप भोई ने टार्चर डीजीपी, एसपी से शिकायत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सरायपाली मामला जिला महासमुन्द के सरायपाली का है। पूर्व एक व्यक्ति गिरधारी साहू व्दारा कोलता समाज का अध्यक्ष हूं बोलकर सूचना का अधिकार आवेदक को बार-बार कॉल कर परेशान, प्रताड़ित करने और धमकी देने के सम्बन्ध ने पुरूषोत्तम प्रधान ने लिखित शिकायत 17/09/2025 को थाना सरायपाली और पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ को किया। लिखित शिकायत के साथ एक पेन ड्राइव में कॉल हिस्ट्री , कॉल रिकार्डिंग, विडियो रिकॉर्डिंग दिया था। यह सूचना जिला महासमुन्द के साइबर सेल में पदस्थ आरक्षक संदीप भोई लगा और संदीप भोई गिराधारी साहू का परिचित हैं। आवेदक ने दावा कि आरक्षण संदीप भोई का मोबाइल नम्बर ट्रेस, कॉल डिटेल निकाला जाएगा तो गिरधारी साहू अथवा उनसे हितबद्ध लोगों से सम्पर्क में जरूर मिलेगा। आरक्षक संदीप भोई को छ.ग. कोलता समाज – 1 CGKS नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में एड था। उसमें आरक्षण संदीप भोई का नम्बर 9827884738 एड था, पुरूषोत्तम प्रधान नम्बर एड था, आवेदक ने आरोप लगाया कि उस ग्रुप में बार-बार प्रताड़ित कर गिरधारी साहू के विरुध्द दिए आवेदन पत्र के साथ संलग्न कॉल रिकार्डिंग (जो में थाना सरायपाली में पेन ड्राइव के माध्यम किया गया है) उस कॉल रिकार्डिंग मांग करने लगा है। आवेदक के पर्सनल मैसेज करके भी कॉल रिकार्डिंग को मांगकर प्रताड़ित कर करना चालू किया। आवेदक ने बोला मिलकर सबूत दूंगा बोला, यह भी पूछा मुझे सबूत मांगने का अधिकार आपको है क्या ? आप जज या थानेदार हो क्या जो उस आवेदन का सबूत मांग रहे हो। उत्तर दिए बिना बार-बार कॉल रिकार्डिंग मांगते हुए दबाव बनाने लगा। आवेदक ने सबूत कॉल रिकार्डिंग के साथ छेड़छाड़ करने के डर से उसे नहीं दिया। मुझे कोलता समाज – 1 CGKS ग्रुप से बिना ठोस कारण बताएं एवं बिना अग्रिम सूचना दिए अपमानित पूर्वक व्हाट्सऐप ग्रुप से रिमूव कर दिया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द और पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ को शिकायत आवेदन प्रेषित कर थाना सरायपाली व्दारा दिए आवेदन में आरक्षक संदीप भोई को साक्ष्य अथवा रिकार्डिंग मांगने का अधिकार है क्या ? क्या आरक्षक संदीप भोई सबूत, कॉल रिकार्डिंग मांगने के अधिकृत है ? क्यों बार-बार परेशान कर रहा है ? आवेदक को कुछ समझ नहीं आ रहा है। अनेक प्रश्न वाचक उल्लेख के साथ शिकायत हुआ है। आरक्षक संदीप भोई के इस हरकत से आवेदक बहुत ज़्यादा भयभीत यह पुलिस में और झूठा मामला आवेदक के विरुध्द न बना दें बोलकर डर प्रकट किया। अब आगे देखना दिलचस्प होगा पुलिस के उच्चाधिकारी आरक्षक संदीप भोई के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हैं

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय से आरक्षक संदीप भोई का शिकायत श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय से आरक्षक संदीप भोई का शिकायत

 

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This