|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
SIR second phase नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे फेज की घोषणा की है। इस चरण में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोमवार रात से इन राज्यों की मतदाता सूची फ्रीज कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग दो दशक बाद यह प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है, जिससे मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर किया जा सके।
Raipur Suicide Case : रायपुर में दर्दनाक घटना मां-पिता के झगड़े से परेशान बेटी ने की खुदकुशी
पहले चरण की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हुई SIR प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई, जिससे सूची को अब तक की सबसे शुद्ध मतदाता सूची माना गया है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अब SIR चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में की जाएगी ताकि आगामी चुनावों के लिए सटीक और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।

