Drunk Policeman बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के बलंगी चौकी के सामने एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे में धुत एक ASI और आरक्षक की ग्रामीणों ने सरेआम पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक युवक को ASI को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास मौजूद लोग “नशे में हो क्या?” कहते हुए हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे और सड़क किनारे लोगों से बहस कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। हालांकि पीड़ित पुलिसकर्मियों ने अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Gambling: राजस्व विभाग में हड़कंप, पटवारियों के जुआ खेलते गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक (SP) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी आए दिन चौकी के पास शराब पीते देखे जाते हैं, जिससे क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

