|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सरायपाली:- मामला जिला महासमुन्द के सरायपाली थाना क्षेत्र का है। आवेदक पुरूषोत्तम प्रधान के व्दारा थाना सरायपाली में प्रस्तुत आवेदन अनुसार गिरधारी साहू जो तथाकथित कोलता समाज अध्यक्ष अपने आप को बताया (मोबाइल नम्बर – 9926141539, 8223098229) के व्दारा आवेदक पुरूषोत्तम प्रधान को बार-बार फोन कर पुरूषोत्तम प्रधान के व्दारा लगाएं गये सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 तहत् आवेदन के विरोध में दबाव बनाने के सम्बन्ध में दिया है। गिरधारी साहू, पता ग्राम तोरेंसिंहा, तहसील/विकासखण्ड सरायपाली, जिला महासमुन्द (छत्तीसगढ़) का निवासी है, पुरूषोत्तम प्रधान सूचना के अधिकार आवेदक के मोबाइल नम्बर 9926152523 पर क्रमशः दिनांक 14/09/2025, समय 09:56 AM एवं 16/09/2025 समय 04:35 PM को कॉल कर बोला कि तुम हमारे समाज के टीचर लोगों के नाम पर सूचना के अधिकार आवेदन क्यों लगाएं हो एवं हमारे समाज के व्यक्तियों के नाम पर क्यों लगाएं हो, आवेदक कानून के अनुरूप सूचना के अधिकार आवेदन लगाया हूं बोला तो उसने बोला हमारा समाज तो एक-दूसरे के सहयोग चलता है, इस सम्बन्ध मैं कृष्णो दादा के घर में बैठक करूंगा जिसमें मेरे साथ और चार-पांच व्यक्तियों को लेकर आऊंगा, तुम भी आना, नहीं आओगे तो जो भी होगा तुम बाद में मुझे मत बोलना, बोलकर धमकी दिया है और आवेदक को बार-बार फोन लगाकर परेशान कर रहा है एवं सूचना के अधिकार आवेदन को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है, उक्त बातों से आवेदक भयभीत होने एवं आवेदक के मेरे विरूध्द षड़यंत्र रचने एवं मुझे झूठा फंसाने का भय आशांका प्रतित होने एवं इस बात को सुनकर आवेदक के साथ गिरधारी साहू कुछ घटना या सामाजिक बहिष्कृत कर देगा बोलकर पूरा परिवार डरा-सहमा है और उसके पहले भी गिरधारी साहू आवेदक को दिनांक – 14/08/2025 समय 07:32 PM भी फोन लगाया था, मैं फोन रिसीव नहीं था लेकिन बार-बार लगाने के बाद मैं परेशान फोन रिसीव किया था। उक्त सम्बन्ध घटना के सम्बन्ध थाना सरायपाली में आवेदक ने 17/09/2025 एवं पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को 19/09/2025 को पेन ड्राइव में सभी कॉल रिकार्डिंग व कॉल हिस्ट्री, विडियो रिकॉर्डिंग देकर शिकायत आवेदन प्रेषित कर चुका है। लेकिन अभी तक गिरधारी साहू के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। हाल में एक दिन जब आवेदक पुरूषोत्तम प्रधान और उनसे बड़े इन्द्रजीत प्रधान फोरलेन सरायपाली बायपास से कहीं जा रहे थे तो गिरधारी साहू अचानक कार से सामने रूका और दोनों भाईयों को रूकवा और बोला कि मैं गिरधारी साहू हूं, संभाग रायपुर कोलता समाज का अध्यक्ष हूं, मेरे विरुद्ध तू थाना में आवेदन दिया है, अब देख तेरे साथ अब क्या करता हूं। तुझे और तेरे परिवार को कोलता समाज से बहिष्कृत करवाता हूं। बोलकर धमकी दिया और बोला कि पुलिस थाना, कोर्ट मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। कोलता समाज को और समाज के सभी पदाधिकारियों को अपने इशारों में नचाता हूं। मैं कोलता समाज के पदाधिकारियों को जो बोलता हूं वहीं करतें हैं। तेरे विरुद्ध सभी पदाधिकारियों को भड़का कर थाना लाऊंगा और तेरे खिलाफ फिर से नया शिकायत करूंगा, तू कोलता समाज में मेरा शिकायत कर या थाना, कोर्ट मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। इसके साथ पुरूषोत्तम प्रधान के जेब के ऊपर लगा एक तिरंगा का लोगो चिन्ह अर्थात् तिरंगा का सिंम्बोल था उसे खींच कर गिरधारी साहू पैर में रौंद दिया और बोला कि कानून संविधान को मैं नहीं मानता हूं, मैं केवल समाज में अपना नियम तानाशाह चलाता हूं, मेरा जो उखाड़ना है उखाड़ लेना, बोलकर चला गया। जिसके कारण आवेदक और आवेदक का पूरा परिवार भयभीत हैं कि गिरधारी साहू हमारे परिवार को बहिष्कृत कर देगा और प्रताड़ित करेगा। आवेदक ने बताया की गिरधारी साहू के प्रताड़ना से पूरा परिवार परेशान और भयभीत है।
गिरधारी साहू के विरुद्ध शिकायत कॉल रिकार्डिंग, विडियो रिकॉर्डिंग, कॉल हिस्ट्री पेन ड्राइव में।
