|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
SIMS broker caught बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों को बहला-फुसलाकर निजी अस्पतालों में ले जाने वाले दलालों पर आखिरकार शिकंजा कस गया। शुक्रवार को सिम्स के सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Health Education: छत्तीसगढ़ में नर्सिंग शिक्षा को बड़ा समर्थन, 9 नए कॉलेजों के लिए 78 करोड़ मंजूर
जानकारी के अनुसार, आरोपी सिम्स में भर्ती मरीज और उसके परिजनों से बातचीत कर उन्हें बाहरी निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा कर्मियों को शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तुरंत ही उसे पकड़कर सिविल लाइंस थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
सिम्स प्रबंधन के मुताबिक, पिछले कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ निजी अस्पतालों से जुड़े दलाल संस्थान परिसर में सक्रिय हैं और मरीजों को गुमराह कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। ये दलाल मरीजों को यह कहकर फुसलाते हैं कि “यहाँ डॉक्टर नहीं हैं” या “यहाँ इलाज महंगा है, बाहर सस्ता इलाज मिल जाएगा।”
सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि प्रबंधन ने पहले ही ऐसे लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य संबंधित व्यक्तियों की जानकारी मिल सके।

