|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गरियाबंद। जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ जब नायब तहसीलदार दोनोंश साहू की तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने गाड़ी और बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और सड़क पर लापरवाही हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि सभी वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि इस तरह के हादसे रोके जा सकें।

