Monday, October 27, 2025

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट दिवस

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती के शासकीय अस्पताल में सर एंटोनी वान ल्यूवेन हॉक के जन्म दिवस के अवसर पर एम एल टी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारीयों ने मिलकर एम एल टी दिवस मनाया कार्यक्रम में सबसे पहले सर एंटोनी वान ल्यूवेन हॉक के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में रवि शंकर श्रीवास मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट पी एच सी पोरथा के द्वारा सर एंटोनी वान ल्यूवेन हाॅक की जीवनी पर प्रकाश डाला गया के कैसे और किस तरह एक व्यापारी से वैज्ञानिक बने और पहला माइक्रोस्कोप और माइक्रोस्कोपी से खोज करके माइक्रोबायोलॉजी के जनक कैसे बने । कार्यक्रम की इस कड़ी में डॉक्टर देवस्मिता राय चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के द्वारा बताया गया की माइक्रोस्कोप एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट की स्वास्थ्य सेवाओं में किस प्रकार से कितना महत्व रखते है स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट के द्वारा किए गए जांच के आधार पर ही सही इलाज हो पाना संभव है।
कार्यक्रम के इस कड़ी में एस टी एल एस संजय बंजारे ने भी माइक्रोस्कोप की महत्ता एवं स्वास्थ्य सेवा में इसकी महत्ता को बताया। एम एल टी दिवस के इस अवसर पर श्रीमती हर्षिका राठौर,आमित्य कुमार देवांगन, निलेश कुमार घृतलहरे, नरेश कुमार कंवर , हितेश्वर प्रसाद सिदार, रवि शंकर श्रीवास , प्रयाग राज ,आशीष राठौर , विनोद राठौर ,नीलिमा चंद्रा , दिनेश कुमार राकेश,अखिलेश, उषा ,अमीशा , वेदमति साहू उपस्थित रहे ।

Latest News

Shreyas Iyer ICU: श्रेयस अय्यर की पसली में गंभीर चोट, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी

Shreyas Iyer ICU सिडनी। टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर...

More Articles Like This